इराक़ी बलों ने फ़ल्लूजा में कर्फ़्यू घोषित किया
(last modified Sun, 01 Jan 2017 12:04:48 GMT )
Jan ०१, २०१७ १७:३४ Asia/Kolkata
  • इराक़ी बलों ने फ़ल्लूजा में कर्फ़्यू घोषित किया

अलअंबार प्रांत के केंद्र फ़ल्लूजा में सुरक्षा बलों ने कर्फ़्यू लगा दिया है।

सूमरिया न्यूज़ के अनुसार एक सुरक्षा सूत्र ने अपना नाम प्रकट न किए जाने की शर्त पर बताया कि सुरक्षा बलों ने वांछित लोगों और संदिग्ध गाड़ियों की खोज के लिए पूरे फ़ल्लूजा शहर में व्यापक अभियान आरंभ कर दिया है। सूत्र ने बताया कि फ़ल्लूजा में रविवार की सुबह से कर्फ़्यू लगा दिया है जो अगली सूचना तक जारी रहेगा और इस दौरान निजी वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा।

ज्ञात रहे कि इराक़ के सुरक्षा बलों ने पांच महीने पहले फ़ल्लूजा शहर को दाइश के चंगुल से मुक्त कराया है और इस शहर का नियंत्रण इस समय पुलिस और सुरक्षा बलों के हाथ में है। (HN)