आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में इराक़ का समर्थन करते हैं, ओआईसी
इस्लामी देशों के संगठन ओआईसी ने कहा है कि वह आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में इराक़ के साथ है।
संगठन के महासचिव युसुफ़ बिन अहमद अलउसैमीन ने मंगलवार को दक्षिणी बग़दाद के अलबयाअ क्षेत्र में होने वाले आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह संगठन इराक़ की अखंडता और जनता की एकता का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि ब़गदाद में होने वाले हालिया आतंकी हमला इराक़ की शांति व सुरक्षा को कमज़ोर करने की कोशिशि है।
उधर इराक़ में प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक अपात बैठक की और सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।
इसी बीच सूचना है कि इराक़ के स्वयंसेवी बल ने सीरिया इराक़ सीमा पर स्थापित सुरक्षा घेरे को तोड़ने की दाइश की कोशिश को नाकाम बना दिया।
स्वयंसेवी बल ने एक बयान में कहा कि दाइशी आतंकियों ने तलअफ़्र के इलाक़े में दाइश के आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी पांच गाड़ियों के साथ हमला किया। आतंकियों की कोशिश थी कि सीमा पर सुरक्षा घेरे को तोड़ दें ताकि आतंकियों को इराक़ से सीरिया भागने का मौक़ा मिल जाए।
दाइशी आतंकियों के इस प्रयास को नाकाम बनाते हुए इराक़ी बलों ने हमले में शामिल सभी आतंकियों को मार गिराया।