अलअवामिया पर सऊदी सेना का हमला, शहीद निम्र का मदरसा तबाह
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i42392-अलअवामिया_पर_सऊदी_सेना_का_हमला_शहीद_निम्र_का_मदरसा_तबाह
सऊदी अरब के अलअवामिया शहर और उसके ऐतिहासिक क्षेत्र अलमसूरा पर सऊदी सैनिकों के हमले लगातार दो सप्ताहों से जारी हैं। इस बीच सऊदी सुरक्षा बलों के हमले में शहीद निम्र का मदरसा पूरी तरह तबाह हो गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २४, २०१७ २०:३९ Asia/Kolkata
  • अलअवामिया पर सऊदी सेना का हमला, शहीद निम्र का मदरसा तबाह

सऊदी अरब के अलअवामिया शहर और उसके ऐतिहासिक क्षेत्र अलमसूरा पर सऊदी सैनिकों के हमले लगातार दो सप्ताहों से जारी हैं। इस बीच सऊदी सुरक्षा बलों के हमले में शहीद निम्र का मदरसा पूरी तरह तबाह हो गया है।

प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार आले सऊद शासन की सेना पिछले दो सप्ताह से विश्व समुदाय की चुप्पी का लाभ उठाते हुए शिया आबादी वाले अलअवामिया शहर और उसके ऐतिहासिक क्षेत्र अलमसूरा की आवासीय इमारतों, स्कूलों और मस्जिदों को पर लगातार हमले कर रही है। ख़बरों की मुताबिक़ सऊदी सेना ने अबतक दर्जनों घरों और कई मस्जिदों में आग लगा दी है।

सऊदी अरब से मिल रही सूचनाओं के अनुसार बुधवार को भी सऊदी सैनिकों ने अश्शरक़िया क्षेत्र के अलदीरा मोहल्ले पर हमला किया। आले सऊद शासन के सुरक्षा बलों ने अलदीरा मोहल्ले में रहने वाले शिया मुसलमानों के घरों पर विस्फोटक पदार्थ फेके जिससे दर्जनों घरों में आग लग गई। सऊदी सेना के हमलों के कारण एक व्यवसायिक परिसर में आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि पूरा परिसर जलकर राख हो गया।

उल्लेखनीय है कि अलअवामिया के ऐतिहासिक क्षेत्र अलमसूरा पर सऊदी सेना के हमले में शहीद निम्र के धार्मिक मदरसे को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है। ज्ञात रहे कि अलअवामिया शहर के अलमसूरा क्षेत्र को, जो सऊदी अरब के प्रमुख धर्मगुरू शहीद आयतुल्लाह शेख़ बाक़िर निम्र का पैतृक मुहल्ला है और अश्शरक़िया क्षेत्र को प्रतिरोध का गढ़ माना जाता है। आले सऊद शासन इन क्षेत्रों के पुराने होने का बहाना बनाकर इन मुहल्लों को तबाह कर देना चाहता है।

कश्मीर से सिब्ते हसन की रिपोर्ट सुनें: सऊदी अरब दुनियाभर में हो रहे मुसलमानों के जनसंहार में शामिल: कश्मीरी धार्मिक संगठन

अलअवामिया शहर का अलमसूरा क्षेत्र, जो सऊदी अरब के प्रमुख धर्मगुरू शहीद आयतुल्लाह शेख़ बाक़िर निम्र का पैतृक मोहल्ला है, पूर्वी सऊदी अरब में आले सऊद शासन की नीतियों के विरोध का प्रतीक है और सरकार चाहती है कि इस पूरे मोहल्ले को उजाड़ दे। (RZ)