यमनी बच्चों की दयनीय स्थिति, यूनीसेफ़ ने दी चेतावनी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i42964-यमनी_बच्चों_की_दयनीय_स्थिति_यूनीसेफ़_ने_दी_चेतावनी
यूनीसेफ़ ने शुक्रवार को चेतावनी दी है कि यमन में लगभग 70 हज़ार लोग हैज़े में ग्रस्त होने और लगभग छह सौ लोगों के इस बीमारी के कारण मरने की वजह से वर्तमान समय में यमनी बच्चों की स्थिति एक त्रासदी बन गयी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ०३, २०१७ ११:१६ Asia/Kolkata
  • यमनी बच्चों की दयनीय स्थिति, यूनीसेफ़ ने दी चेतावनी

यूनीसेफ़ ने शुक्रवार को चेतावनी दी है कि यमन में लगभग 70 हज़ार लोग हैज़े में ग्रस्त होने और लगभग छह सौ लोगों के इस बीमारी के कारण मरने की वजह से वर्तमान समय में यमनी बच्चों की स्थिति एक त्रासदी बन गयी है।

शेनहुआ की रिपोर्ट के अनुसार यूनीसेफ़ की क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रीट काप्लायरा ने कहा है कि एक अनुमान के अनुसार अगले दो सप्ताह के दौरान यमन में हैज़े से ग्रस्त होने वालों की संख्या 1 लाख 30 हज़ार तक पहुंच जाएगी।

उन्होंने यह बयान करते हुए कि हैज़ा यमन में व्यापक स्तर पर फैल रहा है, कहा कि यह बीमार यमन से निकलकर दूसरे देशों में भी फैल सकती है। यूनीसेफ़ की क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि यमन के अस्पतालों में बच्चों की दयनीय स्थिति देखी और कुछ बच्चे दो किलो से भी कम वज़न के हैं जो ज़िदगी की जंग लड़ रहे हैं।

उनका कहना था कि पूरे यमन में प्रतिदिन बड़ी संख्या में बच्चे हैज़े, अमाशय की बीमारी और कुपोषण के कारण मौत की नींद सो रहे हैं। उनका कहना था कि इन बीमारियों पर बड़ी सरलता से नियंत्रण किया जा सकता है। (AK)