इराक़ः नष्ट होते दाइशी आतंकियों के आख़िरी हमले
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i44492-इराक़ः_नष्ट_होते_दाइशी_आतंकियों_के_आख़िरी_हमले
इराक़ के अलअंबार प्रांत के फ़ल्लूजा शहर में आतंकी हमला हुआ जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों सहित कई लोग हताहत व घायल हो गए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun २८, २०१७ १२:१६ Asia/Kolkata
  • इराक़ः नष्ट होते दाइशी आतंकियों के आख़िरी हमले

इराक़ के अलअंबार प्रांत के फ़ल्लूजा शहर में आतंकी हमला हुआ जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों सहित कई लोग हताहत व घायल हो गए।

बुधवार को प्राप्त होने वाली रिपोर्ट के अनुसार दाइश के आतंकियों ने मंगलवार की रात शहर के एक पार्क में कार बम धमाका कर दिया।

शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

अलअंबार प्रांत में दाइश अपने क़ब्ज़े वाले अधिकतर क्षेत्रों को गंवा चुका है केवल क़ायम, आना और रावह तीन शहर उसके क़ब्ज़े में बचे हैं। आतंकियों को यक़ीन है कि यह शहर भी बहुत जल्द उनके क़ब्ज़े से निकल जाएंगे। इसी बौखलाहट में वह अंधाधुंध हमले कर रहे हैं।

दूसरी ओर दियाला प्रांत में दाइश का एक सरग़ना हज़ाल शदहान ख़लील इब्राहीम मारा गया है। इराक़ी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बलों ने दियाला के बाक़ूबा शहर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया जिसमें दाइशी सरग़ना भी शामिल था।

इसी बीच इराक़ के अलइत्तेजाह टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मूसिल के अलबीज़ और रासुल जाद्दह नामक इलाक़े दाइश के क़ब्ज़े से आज़ाद करा लिए गए हैं।

इराक़ और सीरिया दोनों ही देशों में दाइश संगठन बहुत तेज़ी से सर्वनाश की ओर बढ़ रहा है।