सीरिया पर अमरीकी गठबंधन का फिर हमला, दसियों आम नागरिक हताहत
सीरिया के सूत्रों ने देश के पूर्वी क्षेत्र के एक गांव में अमरीकी गठबंधन के हवाई हमले में दसियों आम नागरिकों के मारे जाने की सूचना दी है।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना की रिपोर्ट के अनुसार, अमरीकी गठबंधन के युद्धक विमानों ने बुधवार को पूर्वी दैरिज़्ज़ूर के दबलान गांव पर कई बार बमबारी की जिनमें 40 सीरियाई आम नागरिक मारे गये। रिपोर्टों से पता चलता है कि मारे गये लोगों में बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की है।
इस हमले के बाद दबलान गांव के निवासी हमलों के भय से दैरिज़्ज़ूर प्रांत के आसपास के जंगलों की ओर फ़रार कर गये।
पिछले 48 घंटे के भीतर अमरीकी गठबंधन का दूसरा घातक हवाई हमला है।
मंगलवार को भी अमरीकी गठबंधन के युद्धक विमानों ने दैरुज़्ज़ूर के केन्द्र से लगभग 45 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित मयादीन क़स्बे पर बमबारी कर दी थी जिसमें 42 लोग मारे गये थे। यह हमला दाइश की एक जेल पर किया गया था।
सीरियन ऑब्ज़र्वेट्री फ़ॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, मंगलवार के हवाई हमले में कम से कम 42 क़ैदी और 15 दाइशी आतंकी मारे गए थे।
ज्ञात रहे कि अमरीकी गठबंधन सीरियाई सरकार और संयुक्त राष्ट्र संघ की अनुमति के बिना सितंबर 2014 से सीरिया में हवाई हमले कर रहा है। इस सैन्य गठबंधन पर नागरिकों को निशाना बनाने के निरंतर आरोप लग चुके हैं। (AK)