मस्जिदुल अक्सा में फिलिस्तीनियों पर हमला, दसियों घायल
मस्जिदुल अक़्सा में फिलिस्तीनियों पर इस्राईली सैनिकों के हमले में दसियों फिलिस्तीनी घायल हो गये हैं।
फिलिस्तीनी सूत्रों ने बताया है कि बैतुल मुक़द्दस में शाम को उस वक़्त झड़प आरंभ हो गयी जब नमाज़ी मस्जिद में दाखिल हुए।
इस अवसर पर होने वाली झड़प में 60 फिलिस्तीनी घायल हो गये।
प्राप्त समाचारों के अनुसार फिलिस्तीनी , अस्र की नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिदुल अक़्सा में " अल्लाहो अकबर" के नारे लगाते हुए घुसे थे क्योंकि वह मस्जिद की घेराबंदी खत्म करना चाह रहे थे।
याद रहे इस्राईल ने व्यापक स्तर पर फिलिस्तीनियों के विरोध के बाद गुरुवार को मस्जिदुल अक़्सा की सुरक्षा खत्म कर दी है ।
चौदह जूलाई को मस्जिदुल अक्सा में फिलिस्तीनियों के साथ झड़प के बाद ज़ायोनी शासन ने इस पवित्र स्थल में मुसलमानों के प्रवेश पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिये थे। (Q.A.)