सीरिया और ईरान के बीच समन्वय आवश्यक हैः बश्शार असद
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i48416-सीरिया_और_ईरान_के_बीच_समन्वय_आवश्यक_हैः_बश्शार_असद
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने राजधानी दमिश्क़ में ईरान के उप विदेशमंत्री हुसैन जाबिरी अंसारी से मुलाक़ात में वर्तमान समय में ईरान और सरिया के बीच समन्वय और दोनों देशों के बीच होशियारी की रक्षा पर बल दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ३०, २०१७ २०:३७ Asia/Kolkata
  • सीरिया और ईरान के बीच समन्वय आवश्यक हैः बश्शार असद

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने राजधानी दमिश्क़ में ईरान के उप विदेशमंत्री हुसैन जाबिरी अंसारी से मुलाक़ात में वर्तमान समय में ईरान और सरिया के बीच समन्वय और दोनों देशों के बीच होशियारी की रक्षा पर बल दिया है।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने ईरान के उप विदेशमंत्री जाबिरी अंसारी से मुलाक़ात में आतंकवाद से संघर्ष में ईरानी नेतृत्व द्वारा सीरियाई राष्ट्र और सरकार के समर्थन की सराहना की।

जाबिरी अंसारी ने भी इस मुलाक़ात में सीरिया से संपर्क में क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पक्षों से ईरान की कूटनयिक गतिविधियों की प्रक्रिया पर रिपोर्ट पेश करते हुए दोनों पक्षों के बीच निकट और निरंतर विचार विमर्श को आवश्यक बताया।

श्री जाबिरी असारी और बश्शार असद ने इसी प्रकार सीरिया संकट के समाधान विशेषकर आस्ताना वार्ता प्रक्रिया के परिप्रेक्ष्य में हालिया राजनैतिक और रणक्षेत्र के परिवर्तनों पर भी विचार विमर्श किया।

ज्ञात रहे कि ईरान के उप विदेशमंत्री श्री जाबिरी अंसारी दमिश्क़ में सीरियाई अधिकारियों से मुलाक़ात के लिए दमिश्क़ की यात्रा पर हैं जहां उन्होंने सीरिया के विदेशमंत्री वलीद मुअल्लिम से भी मुलाक़ात की थी। (AK)