सीरिया के प्रधानमंत्री ने दमिश्क़ के निकट हुए धमाकों की निंदा की
(last modified Mon, 01 Feb 2016 02:34:46 GMT )
Feb ०१, २०१६ ०८:०४ Asia/Kolkata
  • सीरिया के प्रधानमंत्री ने दमिश्क़ के निकट हुए धमाकों की निंदा की

सीरिया के प्रधानमंत्री ने राजधानी दमिश्क़ के निकट हुए आतंकी धमाकों की कड़ी निंदा की है।

वाएल हलक़ी ने कहा है कि पैग़म्बरे इस्लाम की नवासी हज़रत ज़ैनब के पवित्र मज़ार के निकट आतंकी हमलों का उद्देश्य, सीरियाई सेना से निरंतर पराजित हो रहे आतंकियों की हिम्मत बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आतंकी कार्यवाहियों से सीरिया में जारी राष्ट्रीय शांति की प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता। उन्होंने बल देकर कहा कि आतंकी विस्फोट, देश में आतंकवादियों के विरुद्ध जारी लड़ाई और उनके नियंत्रण से देश के सभी क्षेत्रों को मुक्त कराने की कार्यवाही में रुकावट नहीं डाल सकेंगे।

इस बीच सीरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि ये आतंकी विस्फोट सीरियाई पक्षों के बीच वार्ता को रुकवाने के लिए किए गए हैं। बयान में कहा गया है कि ये धमाके, तुर्की, सऊदी अरब और क़तर के समर्थित आतंकी गुटों की ओर से जेनेवा में सीरियाई पक्षों की वार्ता को क्षति पहुंचाने के लिए किए गए हैं।

ज्ञात रहे कि रविवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के निकट सैयद ज़ैनब नामक स्थान पर पैग़म्बरे इस्लाम की नवासी हज़रत ज़ैनब अलैहस्सलाम के पवित्र मज़ार के निकट तीन धमाके हुए जिनमेंं 60 व्यक्ति हताहत और 100 से अधिक घायल हो गए। पहला धमाका पवित्र रौज़े के निकट बस अड्डे में एक कार में हुआ और जब लोग घटना स्थल पर पीड़ितों की मदद के लिए पहुंचे तो दो आत्मघाती हमलावरों ने स्वयं को विस्फ़ोटकों से उड़ा दिया। (HN)

टैग्स