केरी चाहते थे सीरिया पर मिज़ाइल आक्रमण हो
(last modified Wed, 16 Mar 2016 12:42:37 GMT )
Mar १६, २०१६ १८:१२ Asia/Kolkata
  • केरी चाहते थे सीरिया पर मिज़ाइल आक्रमण हो

अमरीकी विदेशमंत्री चाहते थे कि सीरिया पर मीज़ाइल हमला किया जाए। एटलांटिक पत्रिका ने रिपोर्ट दी है कि विदेशमंत्री जाॅन कैरी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से वार्ता के दौरान उनसे सीरिया पर मीज़ाइल हमले की बारंबार मांग की थी।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, एटलांटिक पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि जाॅन कैरी ने सीरिया वार्ता को आगे बढ़ाने हेतु बश्शार असद, ईरान और रूस को विवश करने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा से बारंबार सीरिया पर गुप्त मीज़ाइल हमला करने की अनुमति देने की मांग की थी।

पत्रिका लिखती है कि पिछले एक वर्ष के दौरान जाॅन कैरी ने ओबामा से कई बार सीरिया पर हमले की मांग की। इस दौरान कई बार उन्होंने कहा था कि रात के अंधेरे में सीरिया सरकार के विशेष गुप्त ठिकानों पर मीज़ाइल हमला किया जाए ताकि बश्शार असद को स्पष्ट संदेश दिया जा सके।

जाॅन कैरी ने दावा किया है कि मीज़ाइल हमले का लक्ष्य, बश्शार असद की सरकार गिराना नहीं बल्कि असद, सीरिया और रूस को शांति वार्ता में शामिल होने पर विवश करना था। उनका तर्क था कि कुछ कू्र्ज़ मीज़ाइल, बश्शार असद और उनके समर्थकों के ध्यान को केन्द्रित कर सकते हैं। (AK)

टैग्स