बग़दाद और अरबील के बीच मध्यस्थता कराने को तैयारः राष्ट्रसंघ
(last modified Fri, 29 Sep 2017 08:58:14 GMT )
Sep २९, २०१७ १४:२८ Asia/Kolkata
  • बग़दाद और अरबील के बीच मध्यस्थता कराने को तैयारः राष्ट्रसंघ

संयुक्त राष्ट्रसंघ ने घोषणा की है कि वह बग़दाद और अरबील के बीच उभरे मतभेदों को समाप्त करने के लिए तैयार है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया है कि इराक़ में संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रतिनिधि ने बग़दाद और अरबील के बीच मध्यस्थता करने की तत्परता जताई है।  यान कोबीश ने कहा कि विश्व समुदाय, इराक़ की एकता और उसकी संप्रभुता का समर्थन करता है।

इसी बीच इराक़ के विदेशमंत्री इब्राहीम जाफ़री ने फिर कहा है कि कुर्दिस्तान को इराक़ से अलग करने पर आधारित जनमत संग्रह का पूरी दुनिया ने विरोध किया है।  इब्राहीम जाफ़री ने इसी प्रकार राष्ट्रसंघ से मांग की है कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में वह इराक़ का खुलकर समर्थन करे। 

टैग्स