समाप्त हुई मसूद बारेज़ानी की सत्ता
(last modified Wed, 01 Nov 2017 13:46:35 GMT )
Nov ०१, २०१७ १९:१६ Asia/Kolkata
  • समाप्त हुई मसूद बारेज़ानी की सत्ता

इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रमुख मसूद बारेज़ानी के शासनकाल की अवधि समाप्त हो गई।

बग़दाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पहली नवंबर 2017 को इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रमुख मसूद बारेज़ानी के शासनकाल की अवधि समाप्त हो गई।

मसूद बारेज़ानी ने सन 2005 को इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रमुख का पद संभाला था।  इस प्रकार 12 वर्षों तक कुर्दिस्तान की सत्ता पर विराजमान रहने के बाद बारेज़ानी को आज अपना पद छोड़ना पड़ा।  मसूद बारेज़ानी ने अपना पद छोड़ने की घोषणा के बाद दावा किया था कि बग़दाद सरकार ने कुर्दिस्तान पर हमला करने के बहाने जनमत संग्रह का विरोध किया था।

उल्लेखनीय है कि इराक़ की केन्द्रीय सरकार, क्षेत्रीय देशों और अन्तर्राष्ट्रीय विरोध के बावजूद मसूद बारेज़ानी ने इराक़ के कुर्दिस्तान में जनमत संग्रह करवाया था।  इस्राईल के अतिरिक्त किसी ने भी इसका समर्थन नहीं किया।

टैग्स