सीरिया में फिर अमरीकी गठबंधन का अपराध, 10 बेगुनाह मारे गए
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i52046-सीरिया_में_फिर_अमरीकी_गठबंधन_का_अपराध_10_बेगुनाह_मारे_गए
सीरिया में एक बार फिर अमरीका की अगुवाई वाले दाइश के ख़िलाफ़ कथित अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के हमले में बेगुनाह लोग मारे गए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १२, २०१७ ०७:०८ Asia/Kolkata
  • सीरिया में फिर अमरीकी गठबंधन का अपराध, 10 बेगुनाह मारे गए

सीरिया में एक बार फिर अमरीका की अगुवाई वाले दाइश के ख़िलाफ़ कथित अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के हमले में बेगुनाह लोग मारे गए।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी सीरिया के दैरुज़्ज़ूर प्रांत में इस गठबंधन ने शनिवार की रात हमला किया जिसमें 10 बेगुनाह मारे गए।

इरना के अनुसार, अमरीकी गठबंधन के युद्धक विमान ने दैरुज़्ज़ूर प्रांत के अद्दईजी गांव में राहत काम में लगी एक कार को निशाना बनाया जिसमें इस कार में बैठे सभी 10 लोग जो आम नागरिक और राहत कर्मी थे, मारे गए। 

ग़ौरतलब है कि 1 अक्तूबर 2017 को दैरुज़्ज़ूर में ही अमरीकी गठबंधन के हमले में 22 बेगुनाह सीरियाई नागरिक मारे गए थे। 

सीरियाई सरकार संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव और सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष के नाम बारंबार ख़त लिखकर उनसे सीरिया में अमरीकी अपराध को रुकवाने की मांग करती रही है। 

सीरिया और इराक़ में दाइश विरोधी कथित अमरीकी गठबंधन के हमलों की निगरानी करने वाले मानवाधिकार संगठन ईरवारेज़ ने हाल में एलान किया कि 2014 से अब तक सीरिया और इराक़ में अमरीकी गठबंधन के हवाई हमलों में 3000 से ज़्यादा बेगुनाह नागरिक मारे जा चुके हैं।