हरीरी का बयान भरोसे योग्य नहींः मीशल औन
(last modified Mon, 13 Nov 2017 08:08:43 GMT )
Nov १३, २०१७ १३:३८ Asia/Kolkata
  • हरीरी का बयान भरोसे योग्य नहींः मीशल औन

लेबनान के राष्ट्रपति ने कहा है कि सऊदी अरब से दिया गया सअद हरीरी का बयान भरोसा करने के क़ाबिल नहीं है।

मीशल औन ने कहा है कि सअद हरीरी पिछले कुछ दिनों से सऊदी अरब में जिन परिस्थितियों में रह रहे हैं उनके दृष्टिगत रविवार को दिये गए उनके बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

रविवार की रात लेबनान के राष्ट्रपति मीशल औन ने कहा कि रेयाज़ में सअद हरीरी की स्थिति एेसी है कि वह स्वतंत्र रूप में अपने विचार व्यक्त नहीं कर सकते।  उन्होंने कहा कि एेसे में उनके द्वारा दिये गए बयान पर भरोसा करना बहुत सख़्त है।

उल्लेखनीय है कि रविवार की रात ही सअद हरीरी ने सऊदी अरब के टीवी पर कहा था कि वे लेबनान वापस आकर क़ानूनी तरीक़े से अपना त्यागपत्र देंगे।  हरीरी ने कहा कि उन्हें पता है कि संविधान के अनुसार उन्हें अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को देना चाहिए।  इससे पहले हरीरी ने 4 नवंबर को रेयाज़ से सऊदी टीवी चैनेल पर लेबनान के प्रधानमंत्री पद से अपने त्यागपत्र का एलान किया था जिसे लेबनान के राष्ट्रपति मीशल औन ने अस्वीकार कर दिया।

टैग्स