सऊदी सैन्य ठिकानों पर यमनी सेना का जवाबी हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i59315-सऊदी_सैन्य_ठिकानों_पर_यमनी_सेना_का_जवाबी_हमला
यमनी सेना ने मआरिब प्रांत के सरवाह शहर में सऊदी गठबंधन के सैन्य ठिकानों पर हमला करके कई सैनिकों को घायल कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १४, २०१८ १८:२९ Asia/Kolkata
  • सऊदी सैन्य ठिकानों पर यमनी सेना का जवाबी हमला

यमनी सेना ने मआरिब प्रांत के सरवाह शहर में सऊदी गठबंधन के सैन्य ठिकानों पर हमला करके कई सैनिकों को घायल कर दिया है।

अलआलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने सऊदी गठबंधन के हमलों के जवाब में मआरिब प्रांत में सरवाह क्षेत्र के ज़ग़न और मैमना सऊदी गठबंधन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।

उधर दक्षिणी सऊदी अरब के जीज़ान में नाशाव सैन्य अड्डे के निकट सऊदी सैनिकों की गाड़ी के रास्ते में होने वाले धमाके में सैन्य गाड़ी पूरी तरह तबाह हो गयी और उसमें सवार समस्त चार सैनिक मारे गये।

एक सैन्य सूत्र का कहना है कि यमनी सेना ने मंगलवार को भी सऊदी अरब के हमलों के जवाब में अलजौफ़ प्रांत के अजाशीर क्षेत्र में सऊदी गठबंधन के सैन्य ठिकानों पर हमला किया।

यमन से ही एक अन्य समाचार यह है कि दक्षिणी यमन के अदन प्रांत में होने वाले एक आत्मघाती हमले में छह लोग मारे गये जबकि 30 अन्य घायल हो गये। 

सऊदी अरब, अमरीका के समर्थन से अपने घटकों के साथ मिलकर 2015 से यमन को अपने पाश्विक हमलों का निशाना बनाए हुए है जिसमें अब तक दसियों हज़ार आम नागरिक हताहत और घायल जबकि लाखों बेघर हो चुके हैं। (AK)