फ़िलिस्तीनी प्रधानमंत्री पर हमला, राष्ट्रीय शांति को प्रभावित करने का प्रयास
(last modified Wed, 14 Mar 2018 16:26:35 GMT )
Mar १४, २०१८ २१:५६ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनी प्रधानमंत्री पर हमला, राष्ट्रीय शांति को प्रभावित करने का प्रयास

फ़िलिस्तीन की राष्ट्रीय सरकार के प्रधानमंत्री के ग़ज़्ज़ा दौरे के अवसर पर फ़िलिस्तीनी अधिकारियों के कारवां के रास्ते में बम धमाके की फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख मूहमद अब्बास ने कड़ी निंदा करते हुए इसे राष्ट्रीय सुलह व शांति के प्रयासों को नुक़सान करने की कोशिश बताया है।

फ़िलिस्तीनी प्रधानमंत्री रामी हमदल्लाह और गुप्तचर विभाग के प्रमुख माजिद फ़रज के कारवां के रास्ते में धमाका उस समय हुआ जब वह ग़ज़्ज़ा में प्रविष्ट होने के लिए बैते हानून के क्षेत्र से गुज़र रहे थे। 

फ़िलिस्तीनी गृहमंत्रालय के प्रवक्ता अयाद अलबज़्म ने बताया कि यह धमाका प्रधानमंत्री रामी हमदल्लाह की गाड़ी से कुछ दूर पर हुआ और इसमें कोई व्यक्ति हताहत या घायल नहीं हुआ।

फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास ने फ़िलिस्तीनी प्रधानमंत्री रामी हमदल्लाह से मुलाक़ात के अवसर पर कहा कि फ़िलिस्तीनी प्रधानमंत्री और ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख के कारवां के रास्ते में धमाका करने का लक्ष्य, राष्ट्रीय शांति प्रक्रिया को प्रभावित करना और ग़ज़्ज़ा को पश्चिमी तट से अलग करने का षड्यंत्र है।

महमूद अब्बास का कहना था कि इस प्रकार की कार्यवाहियां फ़िलिस्तीनी जनता के संकल्प और हौसले को बैतुल मुक़द्दस की राजधानी और राष्ट्रीय एकता के हवाले से कमज़ोर नहीं कर सकतीं।

घटना के तुरंत बाद फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध संगठन हमास ने अपने एक बयान में घटना की निंदा करते हुए फ़िलिस्तीनी प्रशासन के इस दृष्टिकोण को कड़ाई से रद्द कर दिया है कि रामी हमदल्लाह पर होने वाले बम हमले में हमास का हाथ है। 

हमास के राजनैतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनिया ने इस घटना के तुरंत बाद रामी हमदल्लाह से टेलीफ़ोन पर बातचीत की और उनका हालचाल पूछा था। (AK) 

टैग्स