फिलिस्तीनः दक्षिणी गज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईली युद्धक विमानों का हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i59876-फिलिस्तीनः_दक्षिणी_गज़्ज़ा_पट्टी_पर_इस्राईली_युद्धक_विमानों_का_हमला
इस्राईली युद्धक विमानों ने शनिवार की रात गज़्जा पट्टी पर 3 बार राकेट बरसाए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २५, २०१८ ०६:५४ Asia/Kolkata
  • फिलिस्तीनः दक्षिणी गज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईली युद्धक विमानों का हमला

इस्राईली युद्धक विमानों ने शनिवार की रात गज़्जा पट्टी पर 3 बार राकेट बरसाए।

फिलिस्तीनी सूत्रों ने बताया है कि ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों ने गज़्ज़ा पट्टी के दक्षिण में स्थित रफह नगर के उत्तर और पश्चिमी भागों में फिलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं के ठिकानों पर बमबारी की। 

अभी तक इन हमलों से होने वाले नुक़सानों का ब्योरा प्राप्त नहीं हुआ है। 

फिलिस्तीनी सूत्रों ने बताया है कि हमास की एंटी एयर क्राफ्ट युनिट ने इस्राईली युद्धक विमानों पर राकेट दागे जिससे यह युद्धक विमान भागने पर विवश हो गये। 

शनिवार की शाम भी फिलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं ने गज़्ज़ा पट्टी पर उड़ान भर रहे एक इस्राईली खोजी ड्रोन विमान को मार गिराने में सफलता प्राप्त की। 

इस्राईल ने पिछले दिसंबर से गज़्ज़ा पट्टी पर हमलों का नया चरण आरंभ कर दिया है जिनमें अब तक हज़ारों फिलिस्तीन शहीद व घायल हो चुके हैं। 

इस्राईल ने वर्ष 2006  से गज़्ज़ा पट्टी की घेराबंदी कर रखी है जिसकी वजह से यह इलाक़ा, दुनिया की सब से बड़ी जेल कहा जाता है। (Q.A.)