सीरिया के बारे में ब्रसल्ज़ बैठक संपन्न
सीरिया के बारे में दूसरी ब्रसल्ज़ कांफ़्रेंस एेसी स्थिति में बुधवार को संपन्न हुई कि अमरीका ने सीरिया के विस्थापितों की वित्तीय सहायता से इनकार कर दिया और सीरिया सरकार के प्रतिनिधि के न होने के कारण इस कांफ़्रेंस की राजैतिक विश्वसनीय पर संदेह पैदा हो गया है। यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र संघ ने संयुक्त रूप से सीरिया के बारे में दो दिवसीय ब्रसल्ज़ बैठक की अध्यक्षता की जिसका शीर्षक था सीरिया और क्षेत्र के भविष्य का समर्थन।
इस कांफ़्रेंस में 57 देशों के प्रतिनिधियों, दस क्षेत्रीय संस्थाओं तथा संयुक्त राष्ट्र संघ की 19 संस्थाओं ने भाग लिया। इस बैठक के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सहायताकर्ताओं ने कुल मिलाकर वर्ष 2018 के लिए सीरिया के भीतर और सीरिया के पड़ोसी देशों में रह रहे सीरियाई नागरिकों की सहायता के लिए 4.4 अरब डाॅलर की वित्तीय सहायता जमा की किन्तु अमरीका द्वारा वित्तीय सहायता की मदद से इन्कार के बाद यह राशि इतनी कम एकत्रित हुई जिसका लक्ष्य संयुक्त राष्ट्र संघ ने बनाया था।
ब्रसल्ज़ कांफ़्रेंस सीरिया सरकार के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति में जेनेवा वार्ता के लिए राजनैतिक समर्थन प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर था। इस बैठक में यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोग्रेनी ने दावा किया कि सरिया संकट के लिए राजनैतिक हल प्राप्त करने की आवश्यकता है।
बहरहाल अमरीका, सऊदी अरब, तुर्की, फ़्रांस और ब्रिटेन सहित इस बैठक में देशों ने वर्ष 2011 से ही बश्शार असद की क़ानूनी सरकार को गिराने के लिए आतंकवादियों की भरपूर वित्तीय सहायता की किन्तु अभी तक यह देश अपने लक्ष्य में सफल नहीं हुए जबकि सीरिया की सरकार ने देश में आतंकवदियों की कमर तोड़ दी है। (AK)