जमाल खाशुकजी की हत्या के नये रहस्य खुले
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i69461-जमाल_खाशुकजी_की_हत्या_के_नये_रहस्य_खुले
सऊदी अरब के वैज्ञानिक मुहम्मद अलमसेरी ने इस बात पर बल देते हुए कि बिन सलमान ने खाशुकजी की हत्या पर आग्रह किया था , कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने हत्या संबंधी जानकारियां छुपाने में सहयोग किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct ३०, २०१८ १३:५० Asia/Kolkata
  • जमाल खाशुकजी की हत्या के नये रहस्य खुले

सऊदी अरब के वैज्ञानिक मुहम्मद अलमसेरी ने इस बात पर बल देते हुए कि बिन सलमान ने खाशुकजी की हत्या पर आग्रह किया था , कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने हत्या संबंधी जानकारियां छुपाने में सहयोग किया है।

मुहम्मद अलमासेरी ने लेबनान के अलमयादीन टीवी चैनल के साथ एक वार्ता में, सऊदी अरब के शाही परिवार से निकट सूत्रों के हवाले से बताया है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस बिन सलमान की यह ज़िद थी कि खाशुकजी का सिर काट कर रियाज़ लाया जाए ताकि उनके मन को शांति मिले। 

अलमासेरी ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि सन 2017 से ट्रम्प के कार्यालय में पहुचंने वाली सूचनाओं से पता चलता है कि खाशुक़जी की हत्या की साज़िश अमरीकी अधिकारियों के सहयोग से तैयार की गयी थी और तुर्की ने ,खाशुकजी की हत्या से संबंधित फाइल की एक कॅापी अमरीका के लिए भेजी है। 

उन्होंने बल दिया कि बन सलमान आसानी से सत्ता छोड़ने वाले नहीं हैं इस लिए शाही परिवार में रक्तपात की आशंका बढ़ गयी है। (Q.A.)