बहरैन के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू का तेहरान के अस्पताल में इलाज
बहरैन के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम का ईरान की राजधानी तेहरान के एक अस्पताल में उपचार हो रहा है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, बहरैन के शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम को उपचार के लिए तेहरान लाया गया है। उन्हें तेहरान के एक निजी अस्पताल में कुछ परीक्षणों के लिए भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले आयतुल्लाह ईसा क़ासिम को इराक़ के पवित्र शहर नजफ़ से ईरान के पवित्र शहर मशहद लाया गया था।
उल्लेखनीय है कि बहरैन की आले ख़लीफ़ा सरकार ने आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम को उपचार के लिए लंदन भेजा था, जिसके बाद दोबारा उन्हें स्वदेश लौटने की अनुमति नहीं दी।
ज्ञात रहे कि बहरैन की आले ख़लीफ़ा शासन की पिठ्ठू अदालत ने निराधार आरोप के आधार पर वरिष्ठ धर्मगुरू शेख़ ईसा क़ासिम को सज़ा सुनाते हुए उनकी नागरिकता रद्द करने एवं संपत्ति को ज़ब्त करने का आदेश दिया था। न्यायालय के इस आदेश के बाद बहरैनी सुरक्षाबलों ने इस देश की राजधानी मनामा के अद्दुराज़ क्षेत्र में शेख़ ईसा क़ासिम के घर पर हमला कर दिया था जिसमें कम से कम 6 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए थे। इस संबन्ध में सुरक्षाबलों ने लगभग 300 लोगों को गिरफ़्तार भी किया था।
उल्लेखनीय है कि 14 फ़रवरी वर्ष 2011 से बहरैन में जनता ने आले ख़लीफ़ की तानाशाही सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन शुरू कर रखा है। सरकार ने जनता के विरोध को दबाने के लिए बड़ी संख्या में नेताओं, धर्मगुरुओं और समाजिक कार्यक्रताओं को जेल में बंद कर रखा है और उन पर झूठे मुक़द्दमे चला कर उन्हें लम्बी लम्बी सज़ाएं या उनकी नागरिकता को ही रद्द कर दिया है। (RZ)