ज़ायोनी शासन को जार्डन की गंभीर चेतावनी
जार्डन ने मस्जिदुल अक़सा से संबन्धित ज़ायोनी शासन की कार्यवाहियों को लेकर उसे चेतावनी दी है।
ज़ायोनी शासन के हाथों बैतुल मुक़द्दस वक़्फ़ बोर्ड परिषद के प्रमुख और उनके सलाहकार की गिरफ़्तारी पर खेद व्यक्त करते हुए जार्डन के विदेश मंत्रालय ने ज़ायोनी शासन से इस प्रकार की किसी भी प्रकार की कार्यवाही को रोकने का आह्वान किया है।
जार्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सुफ़ियान अलक़ोज़ात ने कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार मस्जिदुल अक़सा के संचालन की ज़िम्मेदारी केवल बैतुल मुक़द्दस वक़्फ़ बोर्ड परिषद के पास है। उन्होंने कहा कि ज़ायोनी शासन की ओर से बैतुल मुक़द्दस के बारे में किसी भी प्रकार की एकपक्षीय कार्यवाही ग़ैर क़ानूनी है। अलक़ोज़ात ने कहा कि तेलअवीव में जार्डन का दूतावास इस विषय पर गंभीरता से नज़र रखे हुए है।
जार्डन के वक़फ़ बोर्ड ने भी ज़ायोनी शासन के हाथों बैतुल मुक़द्दस वक़्फ़ बोर्ड परिषद के प्रमुख और उनके सलाहकार की गिरफ़्तारी की कड़ी आलोचना की है।