इस्राईल में चुनाव के समय सैन्य छावनी पर हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i74242-इस्राईल_में_चुनाव_के_समय_सैन्य_छावनी_पर_हमला
इस्राईल में आम चुनाव के दौरान ही पश्चिमी तट में एक सैनिक छावनी पर हमला हुआ है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०९, २०१९ १८:५४ Asia/Kolkata
  • इस्राईल में चुनाव के समय  सैन्य छावनी पर हमला

इस्राईल में आम चुनाव के दौरान ही पश्चिमी तट में एक सैनिक छावनी पर हमला हुआ है।

इस्राईल टाइम्ज़ के अनुसार याबाद गांव के निकट इस्राईल की एक सीमावर्ती चौकी पर मंगलवार को फायरिंग की गयी। 

इस्राईली सेना के बयान के अनुसार इस हमले में किसी सैनिक की मौत नहीं हुई और सेना, हमलावर को तलाश कर रही है। 

यह हमला एेसी दशा में हुआ है कि जब इस्राईल में संसदीय चुनाव के लिए मतदान आरंभ हो चुका था। 

इस्राईली अधिकारियों ने बताया है कि चुनाव के अवसर पर सेना और सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है और दस हज़ार से अधिक पोलिंग बूथों पर 17 हज़ार सैनिकों को तैनात कर दिया गया है। (Q.A.)