बैतुल मुक़द्दस और गोलान हाइट्स अवैध अधिकृत इलाक़े हैं, ओआईसी
(last modified Sat, 01 Jun 2019 07:58:17 GMT )
Jun ०१, २०१९ १३:२८ Asia/Kolkata
  • बैतुल मुक़द्दस और गोलान हाइट्स अवैध अधिकृत इलाक़े हैं, ओआईसी

इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के सदस्य देशों के शिखर सम्मेलन का शनिवार को पवित्र शहर मक्के में समापन हो गया।

इस सम्मेलन में जारी बयान में बैतुल मुक़द्दस को इस्राईल की राजधानी स्वीकार करने के हर प्रकार के ग़ैर ज़िम्मेदाराना व ग़ैर क़ानूनी फ़ैसले को ख़ारिज कर दिया गया है।

ओआईसी के सम्मेलन के समापन पर जारी बयान में उल्लेख किया गया है कि यह संगठन फ़िलिस्तीनियों स्वाधीन फ़िलिस्तीनी देश के गठन पर बल देता है, जिसकी राजधानी बैतुल मुक़द्दस होगा।

ओआईसी ने बैतुल मुक़द्दस और अवैध अधिकृत गोलान हाइट्स को अवैध अधिकृत अरब क्षेत्र क़रार दिया है।

इसी प्रकार, ओआईसी के बयान में कहा गया है कि मध्यपूर्व में शांति व स्थिरता के लिए ज़रूरी है कि ज़ायोनी शासन बैतुल मुक़द्दस समेत 1967 में क़ब्ज़ा किए गए फ़िलिस्तीन के समस्त इलाक़ों से बाहर निकल जाए। msm

 

टैग्स