मनामा कांफ़्रेंस का बहिष्कार किया जाएः पीएलओ
(last modified Tue, 18 Jun 2019 17:38:06 GMT )
Jun १८, २०१९ २३:०८ Asia/Kolkata
  • मनामा कांफ़्रेंस का बहिष्कार किया जाएः पीएलओ

फ़िलिस्तीन के स्वतंत्रता संगठन पीएलओ की एग्ज़िक्टिव कमेटी के प्रमुख ने फ़िलिस्तीन के विरुद्ध अमरीकी नीतियों की निंदा करते हुए मनामा कांफ़्रेंस की विफलता पर बल दिया है।

पीएलओ की एग्ज़िक्टिव कमेटी के प्रमुख साएब ओरैक़ात ने अपने एक बयान में कहा है कि फ़िलिस्तीन के बारे में होने वाली मनामा कांफ़्रेंस कदापि सफल नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि अमरीका सेन्चुरी डील द्वारा, बैतुल मुक़द्दस को इस्राईल की राजधानी स्वीकार करवाने, अपने दूतावास को बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने, ज़ायोनी बस्तियों के निर्माण को क़ानूनी रूप देने, सीरिया के क्षेत्र गोलान हाइट्स पर इस्राईली क़ब्ज़े को दुनिया से स्वीकार करवाने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि अमरीका की सेन्चुरी डील योजना क्षेत्र के देशों में राजनैतिक खाई का कारण बन गया है।

उन्होंने कहा कि मनामा कांफ़्रेंस फ़िलिस्तीनियों की राष्ट्रीय नीति को तबाह करने का प्रयास है।

पीएलओ की एग्ज़िक्टिव कमेटी के प्रमुख ने फ़िलिस्तीनियों की ओर से मनामा कांफ़्रेंस के बहिष्कार की घोषणा करते हुए अरब जगत और ग़ैर अरब देशों से अपील की है कि वह भी इस कांफ़्रेंस में भाग न लें।

लेबनान और इराक़ ने पहले ही मनामा कांफ़्रेंस में भाग न लेने की घोषणा की है जबकि सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमरात ने इसमें भाग लेने की आधिकारिक की है।

25 और 26 जून को बहरैन में होने वाली मनामा कांफ़्रेंस को फ़िलिस्तीन के मुद्द के विनाश के उद्देश्य से तैयार किए जाने वाली नापाक अमरीकी योजना सेन्चुरी डील पर अमल का पहला चरण क़रार दिया जा रहा है। (AK)

टैग्स