हज के सऊदी अरब द्वारा राजनैतिक दुरुपयोग की निंदा
यमन में धर्मगुरुओं ने राजधानी सनआ में एक समारोह में अतिक्रमणकारी सऊदी अरब द्वारा यमन की नाकाबंदी, इस देश की जनता के जनसंहार और हज के राजनैतिक दुरुपयोग की निंदा की।
अलमसीरा टीवी चैनल के अनुसार, गुरुवार को सनआ में इस समारोह में यमन के विभिन्न मतों के धर्मगुरुओं ने भाग लिया और दुश्मन की साज़िश से निपटने के लिए एकता पर बल दिया। उन्होंने यमन के विघटन को दुश्मन की साज़िश बताते हुए कहा कि हज का राजनैतिकरण और यमनियों को हज में भाग लेने से रोकना, अस्वीकार्य है।
इस समारोह में अरब देशों में घटने वाली घटनाओं के संबंध में धर्मगुरुओं से दृष्टिकोण अपनाने और यमन की नाकाबंदी की समाप्ति, अपराध रुकने, बंदरगाहों और एयरपोर्ट के खुलने पर बल दिया गया। इसी तरह इस समारोह में सेना और स्वयंसेवी बल का समर्थन किया गया। (MAQ/N)