लेबनान, इस्राईल की सुरक्षा परिषद में शिकायत करेगा
(last modified Sun, 25 Aug 2019 17:06:23 GMT )
Aug २५, २०१९ २२:३६ Asia/Kolkata
  • लेबनान, इस्राईल की सुरक्षा परिषद में शिकायत करेगा

लेबनान के राष्ट्रपति ने दक्षिणी बैरूत पर ज़ायोनी शासन के ड्रोन हमले की निंदा करते हुए इसे इस्राईल के अतिक्रमकारी लक्ष्यों का चिन्ह क़रार दिया।

दक्षिणी लेबनान के ज़ाहिया क्षेत्र में ज़ायोनी शासन के दो ड्रोन विमानों ने हमला किया था जिन्हें मार गिराया गया है।

ज़ायोनी ड्रोन अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने में सफल नहीं हो सके थे। अलमनार टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन ने ज़ायोनी शासन के ड्रोन हमलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला इस बात का ताज़ा प्रमाण है कि ज़ायोनी शासन लेबनान और क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को निशाना बनाए हुए है।

लेबनान के गृहमंत्री रिया अलहसन ने भी दक्षिणी बैरूत पर ज़ायोनी शासन के ड्रोन विमानों के अतिक्रमण को लेबनान की संप्रभुता और प्रस्ताव क्रमांक 1701 का खुला उल्लंघन क़रार दिया है।

लेबनान के गृहमंत्री ने भी एक बयान जारी करके ज़ायोनी शासन की ओर से लेबनान की वायु सीमा के बारम्बार उल्लंघन किए जाने पर सुरक्षा परिषद में शिकायत का संकल्प व्यक्त किया है। (AK)

टैग्स