सऊदी अरब के नजरान हवाई अड्डे पर फिर मीज़ाइलों की बारिश
(last modified Fri, 06 Sep 2019 20:21:29 GMT )
Sep ०७, २०१९ ०१:५१ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब के नजरान हवाई अड्डे पर फिर मीज़ाइलों की बारिश

यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता का कहना है कि यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने दक्षिणी सऊदी अरब के नजरान हवाई अड्डे पर फिर मीज़ाइल हमला किया है।

यमनी सेना के प्रवक्ता यहिया सरी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों की मीज़ाइल यूनिट ने नजरान- हवाई अड्डे पर स्वदेश निर्मित बद्र-1 मीज़ाइल से हमला किया।

यमनी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि हमले के बाद नजरान हवाई अड्डे पर उड़ानें रुक गयीं। 

यहिया सरी ने इन कार्यवाहियों की सफल होने की ओर संकेत करते हुए बल दिया कि जब तक यमन पर सऊदी गठबंधन के हमले जारी रहेंगे तब तक यमनियों के  लिए जवाबी कार्यवाही का हक़ सुरक्षित है। 

उन्होंने कहा कि हमलावरों को देश के भीतर और बाहर कहीं कोई शरण नहीं मिलेगी।

यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने पिछले सप्ताह के दौरान दक्षिणी सऊदी अरब में स्थित मलिक ख़ालिद एयरबेस और नजरान, जीज़ान और अबहा हवाई अड्डों को बारम्बार मीज़ाइली और ड्रोन हमलों का निशाना बनाया है।

हमलावर सऊदी गठबंधन इन तीनों हवाई अड्डों और मलिक ख़ालिद एयरबेस को यमन पर हमले के लिए युद्धक विमानों में ईंधन भरने के लिए प्रयोग करता है। (AK)

टैग्स