हमें कोई भी हिज़बुल्लाह से दूर नही कर सकताः राष्ट्रपति मीशल औन
(last modified Wed, 13 Nov 2019 13:47:02 GMT )
Nov १३, २०१९ १९:१७ Asia/Kolkata
  • हमें कोई भी हिज़बुल्लाह से दूर नही कर सकताः राष्ट्रपति मीशल औन

लेबनान के राष्ट्रपति ने कहा है कि कोई भी हमें इस बात के लिए बाध्य कर ही नहीं सकता कि हिज़बुल्लाह को सरकार से दूर किया जाए।

मीशल औन ने अलमनार टीवी चैनेल को दिये इन्टरव्यू में कहा कि कोई भी सरकार से उस दल को दूर नही कर सकता जो लेबनान की एक तिहाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता हो।  उन्होंने कहा कि लेबनान में प्रदर्शन, टैक्स को लेकर आरंभ हुए थे जिन्होंने धीरे-धीरे राजनीति का रूप ले लिया।  उन्होंने प्रदर्शनकारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से मुक़ाबले, आर्थिक स्थिति को सुधारने और कई प्रकार के सुधार पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।  लेबनान के राष्ट्रपति मीशल औन का कहना था कि जनता का सरकार से विश्वास हट गया है जिसे बहाल करने में समय लगेगा।

मीशल औन ने कहा कि हिज़बुल्लाह, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक-1701 के प्रति कटिबद्ध है एसे में उसका आर्थिक परिवेष्टन, सभी लेबनानियों के परिवेष्टन जैसा है।   

टैग्स