लेबनानी राष्ट्रपति ने प्रदर्शन करने वालों से फिर की बातचीत की अपील
(last modified Fri, 22 Nov 2019 09:46:04 GMT )
Nov २२, २०१९ १५:१६ Asia/Kolkata
  • लेबनानी राष्ट्रपति ने प्रदर्शन करने वालों से फिर की बातचीत की अपील

लेबनान के राष्ट्रपति मीशल औन ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से एक बार फिर बातचीत की अपील की।

लेबनान में प्रधान मंत्री साद हरीरी द्वारा लगभग एक महीने पहले दिए गए इस्तीफ़े के बाद से, इस देश में नई सरकार का गठन अब तक नहीं हो पाया है। इसी तरह इस देश में सत्ताधारी वर्ग से सत्ता छोड़ने की मांग को लेकर व्यापक स्तर पर जन प्रदर्शन हो रहे हैं।

गुरुवार को लेबनान के 76वें स्वाधीनता दिवस पर टेलीविजन द्वारा राष्ट्र को संबोधित करते हुए इस देश के राष्ट्रपति मीशल औन ने प्रदर्शन करने वालों से एक बार फिर अपने प्रतिनिधियों को राष्ट्रपति भवन बाबदा पैलेस भेजने की अपील की।

लेबनानी राष्ट्रपति ने कहा कि वह वास्तविक मांग और उसे पूरी करने के माध्यम की गहन समीक्षा करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बल दिया कि बातचीत ही संकट को हल करने का एकमात्र रास्ता है।(MAQ/N)

टैग्स