क्या जनरल सुलैमानी की हत्या के बाद, इस्राईल ग़ज़्ज़ा में टार्गेट किलिंग करेगा, यहया सिनवार की इस्रईल को चेतावनी
(last modified Fri, 10 Jan 2020 11:12:01 GMT )
Jan १०, २०२० १६:४२ Asia/Kolkata
  • क्या जनरल सुलैमानी की हत्या के बाद, इस्राईल ग़ज़्ज़ा में टार्गेट किलिंग करेगा, यहया सिनवार की इस्रईल को चेतावनी

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने इस्राईल को ग़ज़्ज़ा पर किसी भी तरह का संभावित हमला करने के अंजाम की ओर से चेतावनी दी है।

फ़ार्स न्यूज़ के मुताबिक़, हमास प्रमुख यहया सिनवार ने गुरुवार को ज़ायोनी शासन के मुख्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस्राईली सेना ने ग़ज़्ज़ा पर हमला किया तो बहुत पछताएगी।

ज़ायोनी शासन ने 26 दिसंबर को तड़के उत्तरी ग़ज़्ज़ा के बैत लाहिया पर हमला किया था। इस हमले के बाद ज़ायोनी शासन के विदेश मंत्री इस्राईल काट्ज़ ने कहा था कि इस्राईल रॉकेट फ़ायरिंग को रोकने के लिए ग़ज़्ज़ा में टार्गेट किलिंग की नीति फिर से शुरु करना चाहता है।

यह ऐसी हालत में है कि ज़ायोनी शासन के सरग़ना ग़ज़्ज़ा पट्टी में फ़िलिस्तीनी गुटों के कमान्डरों को आए दिन शहीद करवाते हैं।

ज़ायोनी सैनिकों ने 12 नवंबर 2019 को फ़िलिस्तीन के इस्लामी जेहाद आंदोलन की सैन्य शाखा "सराया अलक़ुद्स" के कमान्डर बहा अबुल अता को उत्तरी ग़ज़्ज़ा में उनके घर पर हमला कर शहीद कर दिया। (MAQ/N)

 

टैग्स