इराक़ में एक वरिष्ठ पत्रकार की हत्या, दाइश ने ली ज़िम्मेदारी
(last modified Tue, 07 Jul 2020 02:39:08 GMT )
Jul ०७, २०२० ०८:०९ Asia/Kolkata
  • इराक़ में एक वरिष्ठ पत्रकार की हत्या, दाइश ने ली ज़िम्मेदारी

इराक़ में एक वरिष्ठ पत्रकार हेशाम अलहाशेमी की आतंकी कार्यवाही में हत्या कर दी गई है जिसकी सरकारी अधिकारियों और नेताओं ने कड़ी निंदा की है।

अलहाशेमी सोमवार की शाम एक इराक़ी टीवी चैनल के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लौट रहे थे कि बग़दाद के ज़ुयूना क्षेत्र में उनके घर के सामने उनकी हत्या कर दी गई। मोटरसाइकल पर सवार दो बंदूक़धारियों ने उन पर हमला करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इराक़ी सूत्रों के अनुसार आतंकी गुट दाइश ने सुरक्षा मामलों के इस इराक़ टीकाकार की हत्या की ज़िम्मेदारी ले ली है।

 

इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी ने अलहाशेमी की हत्या की कड़ी निंदा की है और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने पर बल दिया है।

इराक़ के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने भी एक बयान जारी करके अलहाशेमी की हत्या को एक भयानक व घृणित अपराध बताया है।

इराक़ के संसद सभापति मुहम्मद अलहलबूसी ने भी देश के वरिष्ठ पत्रकार की हत्या की कड़ी निंदा की है।

इराक़ की राष्ट्रीय हिकमत पार्टी के नेता सैयद अम्मार हकीम ने एक ट्वीट करके इस हत्याकांड की निंदा की है और कहा है कि यह देश की सुरक्षा व स्थिरता को बिगाड़ने की कोशिश है।

इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी ने भी एक बयान जारी करके अलहाशेमी की हत्या की निंदा की है।

 

बग़दाद स्थित इस्लामी गणतंत्र ईरान के दूतावास ने भी एक बयान जारी करके वरिष्ठ पत्रकार और सुरक्षा मामलों के टीकाकार हेशाम अलहाशेमी की हत्या की निंदा की है। बयान में कहा गया है कि इस प्रकार की आपराधिक कार्यवाही करने वालों और उनके समर्थकों का लक्ष्य इराक़ में शांति व स्थिरता को तबाह करना है। बयान में कहा गया है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, इराक़ में टिकाऊ शांति, सुरक्षा व स्थिरता का समर्थन जारी रखेगा। (HN)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स