इराक़ की विदेश नीति में संतुलन के उद्देश्य से अलकाज़ेमी रियाज़ व तेहरान का दौरा करेंगे, क्या दो कश्तियों में एक साथ सवार हो पाएंगे इराक़ी प्रधानमंत्री?
(last modified Sat, 18 Jul 2020 16:36:51 GMT )
Jul १८, २०२० २२:०६ Asia/Kolkata
  • इराक़ की विदेश नीति में संतुलन के उद्देश्य से अलकाज़ेमी रियाज़ व तेहरान का दौरा करेंगे, क्या दो कश्तियों में एक साथ सवार हो पाएंगे इराक़ी प्रधानमंत्री?

स्पूतनिक समाचार एजेंसी ने अपने एक संपादकीय लेख में बताया है कि इराक़ के प्रधानमंत्री इस देश की विदेश नीति में संतुलन के उद्देश्य से प्रधामनंत्री बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में दो क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धियों यानी ईरान व सऊदी अरब का दौरा करेंगे।

स्पूतनिक ने लिखा है कि मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि क्षेत्र के दो अहम और एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी देशों ईरान व सऊदी अरब के साथ अपने देश के संबंधों को संतुलित करें और इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने इराक़ के प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले विदेशी दौरे के लिए इन्हीं दोनों देशों का चयन किया है। वे कुछ ही दिन में इन दोनों देशों की यात्रा करेंगे। स्पूतनिक ने एक इराक़ी अधिकारी के हवाले से लिखा है कि अलकाज़ेमी रविवार को एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल के साथ रियाज़ के लिए रवाना होने से पहले बग़दाद में ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ से मुलाक़ात करेंगे। इराक़ ने जुलाई के आरंभ में सऊदी अरब को ऊर्जा के क्षेत्र में विकास के एक पैकेज का प्रस्ताव दिया था, इस लिए इस बात की आशा है कि दोनों पक्षों की वार्ताएं इस पैकेज के बजट, अन्य परियोजनाओं और दोनों देशों के सीमावर्ती रास्तों को खोलने पर आधारित रहेंगी।

 

इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी इसी तरह मंगलवार की शाम तेहरान पहुंचेंगे। वे अपने इस दौरान में ईरान के कई उच्चाधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे और अनेक अहम विषयों पर वार्तालाप करेंगे। इस दौरे में ईरान व इराक़ के बीच कई समझौतों के सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर की भी संभावना है। अलकाज़ेमी लगभग चार साल तक इराक़ के ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख रहने के बाद मई में इस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं। स्पूतनिक के अनुसार सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान से दोस्ती के अलावा अलकाज़ेमी के ईरान की सरकार और गुप्तचर विभाग से भी अच्छे संबंध हैं जो टीकाकारों के अनुसार उन्हें दो क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों के बीच संबंध बहाली का माध्यम बना सकते हैं।

 

इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी के इसी तरह वाॅशिंग्टन में भी काफ़ी दोस्त हैं और वे जल्द ही इराक़ व अमरीका के बीच दूसरे दौर की रणनैतिक वार्ता के लिए वाॅशिंग्टन का दौरा करेंगे। यह पिछले तीन बरसों में पहली बार होगा जब कोई इराक़ी प्रधानमंत्री वाइट हाउस का दौरा करेगा। अमरीकी अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी को, जो ईरान के काफ़ी निकट समझे जाते थे, वाॅशिंग्टन के दौरे का न्योता नहीं दिया था। (HN)

टैग्स