अमरीका ने दो लेबनानी अधिकारियों को प्रतिबंधित किया, राष्ट्रपति औन और हिज़्बुल्लाह की कड़ी प्रतिक्रिया
(last modified Thu, 10 Sep 2020 04:31:23 GMT )
Sep १०, २०२० १०:०१ Asia/Kolkata
  • अमरीका ने दो लेबनानी अधिकारियों को प्रतिबंधित किया, राष्ट्रपति औन और हिज़्बुल्लाह की कड़ी प्रतिक्रिया

लेबनान के राष्ट्रपति ने इस देश के विदेश मंत्री को आदेश दिया है कि वे बैरूत में अमरीकी दूतावास से संपर्क करके अमरीका द्वारा लेबनान के दो पूर्व मंत्रियों को प्रतिबंधित करने के बारे में स्पष्टिकरण मांगें।

मिशल औन के कार्यालय के अनुसार लेबनानी राष्ट्रपति ने इस देश के विदेश मंत्री शर्बल वहबा से कहा है कि वे तुरंत लेबनान में अमरीकी दूतावास से संपर्क करें और यह बात मालूम करें कि अमरीका ने किन कारणों से दो पूर्व मंत्रियों अली हसन ख़लील और यूसुफ़ फ़िनयानूस के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाए हैं।

 

लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन ने  भी अमरीका की ओर से दो पूर्व लेबनानी मंत्रियों को प्रतिबंधित किए जाने की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि यह अत्याचारपूर्ण फ़ैसला, सच्चे व पवित्र लोगों और उन सभी के लिए गर्व का मेडल है जिन पर पर अमरीका प्रतिरोध करने या प्रतिरोध का समर्थन करने का आरोप लगाता हैै।

 

ज्ञात रहे कि वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को लेबनान के परिवहन व वित्त मंत्रियों यूसुफ़ फ़ीनानूस और अली हसन ख़लील को, हिज़्बुल्लाह के समर्थन का आरोप लगा कर प्रतिबंधित कर दिया है। अमरीका ने हिज़्बुल्लाह की लोक्रियता कम करने के लिए उस संगठन से संपर्क का आरोप लगा कर लेबनान के कई बैंकों व अहम हस्तियों का नाम अपने प्रतिबंधों की सूची में शामिल कर दिया है। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स