ग़ैर क़ानूनी इस्राईली बस्ती का दौरा किया और वहां बनने वाली शराब पी...सीरिया और फ़िलिस्तीन की कड़ी आलोचना के निशाने पर अमरीकी विदेश मंत्री
(last modified Fri, 20 Nov 2020 03:50:01 GMT )
Nov २०, २०२० ०९:२० Asia/Kolkata
  • ग़ैर क़ानूनी इस्राईली बस्ती का दौरा किया और वहां बनने वाली शराब पी...सीरिया और फ़िलिस्तीन की कड़ी आलोचना के निशाने पर अमरीकी विदेश मंत्री

अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पेयो की फ़िलिस्तीन और सीरिया की ओर से कड़ी भर्त्सना की जा रही है क्योंकि उन्होंने खुले आम ग़ैर क़ानूनी हरकत करते हुए उस यहूदी बस्ती का दौरा किया जो ग़ैर क़ानूनी रूप से फ़िलिस्तीन की धरती पर बसाई गई है।

वेस्ट बैंक में स्थित इस बस्ती का दौरा करने के साथ ही माइक पोम्पेयो ने वहां स्थित शराब के कारख़ाने में बनने वाली शराब पी।

पोम्पेयो ने जो हरकत की है वह इससे पहले किसी अन्य अमरीकी विदेश मंत्री ने नहीं की थी। पोम्पेयो गोलान हाइट्स के इलाक़े में भी गए जो सीरिया का इलाक़ा है मगर ग़ैर क़ानूनी रूप से उस पर इस्राईल ने क़ब्ज़ा कर रखा है।

पोम्पेयो ने कहा कि अमरीका के विदेश मंत्रालय से यह ग़लती हुई कि पहले ही इन इलाक़ों को इस्राईल का इलाक़ा  नहीं घोषित किया मगर आज हम पूरी ताक़त से इन इलाकों को इस्राईल का इलाक़ा घोषित किए जाने के पक्ष में हैं।

पोम्पेयो ने जिस यहूदी बस्ती का दौरा किया वह बीरा नामक इलाक़े मे स्थित है और दौरे के समय इस इलाक़े में फ़िलिस्तीनियों और इस्रईली सैनिकों की झड़पें हुई हैं।

फ़िलिस्तीनी प्रशासन ने इस दौरे की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का खुला उल्लंघन है।

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने पोम्पेयो के दौरे की निंदा करते हुए कहा कि पोम्पेयो ने बहुत ख़तरनाक क़दम उठाया है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावों में साफ़ कहा गया है कि फ़िलिस्तीनी भूमियों पर इस्राईली बस्तियों का निर्माण पूरी तरह ग़ैर क़ानूनी है इनमें एक सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव 2334 है जिसका एक स्थायी सदस्य ख़ुद अमरीका है। तुर्क विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दौरा इस्राईल की ग़ैर क़ानूनी हरकतों को मान्यता देने की कोशिश है।

वेस्ट बैंक की ब्साग़ोत नामक बस्ती का दौरा करने के बाद पोम्पेयो सीरिया के गोलान हाइट्स के इलाक़े के दौरे पर गिए जिस पर इस्राईल का ग़ैर क़ानूनी क़ब्ज़ा है।

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने पोम्पेयो के इस दौरे की कड़ी निंदा की और इसे सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन और भड़काऊ कार्यवाही घोषित किया। सीरियाई के विदेश मंत्रालय ने विश्व समुदाय और संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग की कि इस दौरे की निंदा करें क्योंकि यह सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 497 का उल्लंघन है जिसमें साफ़ साफ़ कहा गया है कि गोलान हाइट्स का इलाक़ा सीरिया का है इस पर इस्राईल का क़ब्ज़ा स्वीकार नहीं किया जा सकता।

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स