नेतनयाहू को मिला बहरैन आने का न्योता
(last modified Tue, 24 Nov 2020 14:54:10 GMT )
Nov २४, २०२० २०:२४ Asia/Kolkata
  • नेतनयाहू को मिला बहरैन आने का न्योता

सलमान बिन हम्द बिन ईसा आले ख़लीफ़ा ने नेतनयाहू को बहरैन आने का न्योता दिया है।

हिब्रू भाषा की वेबसाइट वाल्ला न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को बहरैन के युवराज सलमान बिन हम्द बिन ईसा आले ख़लीफ़ा से टेलिफोनी वार्ता की।

इस वार्ता में बहरैन के युवराज ने नेतनयाहू को बहरैन आने का निमंत्रण दिया है।  टेलिफोन वार्ता में नेतनयाहू और बहरैन के युवराज ने तेलअवीव और मनाना के बीच सहयोग बढ़ाने के बारे में विचार-विमर्श किया।  ज़ायोनी सूत्रों ने बताया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ज़ायोनी शासन के विदेशमंत्री "गाबी इश्केनाज़ी" 4 दिसंबर को बहरैन की यात्रा करने वाले थे किंतु नेतनयाहू की इच्छा है कि वे इससे पहले ही बहरैन पहुंच जाएं।  नेतनयाहू चाहते हैं कि बहरैन पहुचंन वाले वे पहले ज़ायोनी राष्ट्राध्यक्ष बनें।  इससे पहले 18 नवंबर को बहरैन के विदेशमंत्री अब्दुल्लतीफ़ अज़्ज़ेयानी ने एक शिष्टमण्डल के साथ अवैध ज़ायोनी शासन की यात्रा की थी।

ज्ञात रहे कि बहरैन और यूएई ने 15 सितंबर 2020 को इस्राईल के साथ अपने संबन्ध सामान्य बनाने के समझौते पर ट्रम्प की उपस्थिति में वाइट हाउस में हस्ताक्षर किये थे।