ज़ायोनियों के हमले का जवाब ज़रूर दिया जाएगाः हमास
ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनियों के हालिया हवाई हमले से भारी क्षति हुई है और जेहादे इस्लामी संगठन ने कहा है कि इस्राईल के हमले का जवाब ज़रूर दिया जाएगा।
फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी आन्दोलन ने कहा है कि ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनियों के हमले का उत्तर अवश्य दिया जाएगा। यह बात तेहरान में जेहादे इस्लामी संगठन के प्रतिनिधि नासिर अबू शरीफ़ ने कही। ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों ने पूर्वी ग़ज्ज़ा के "हय्युल फ़त्ताह" क्षेत्र में 5 मिसाइलों से हमला किया। इस हमले में एक नागरिक और एक बच्चा घायल हो गए जिनको तत्काल अस्पताल भेजा गया। इस ज़ायोनी हमले के साथ ही एक भीषण विस्फोट हुआ और ग़ज़्ज़ा के बहुत से क्षेत्रों की बिजली चली गई। मिसाइल के हमले से बच्चों के एक अस्पताल, विकलांगों के एक केन्द्र, एक हेल्थ सेंटर और कई घरों को क्षति पहुंची। इस हमले के कुछ ही समय के बाद ज़ायोनी युद्धक विमानों ने ग़ज़्ज़ा के केन्द्र में स्थित एक व्यायामशाला और अलबरीज शरणार्थी शिविर के पूर्व में भी हमला किया।
तेहरान में मौजूद जेहादे इस्लामी के प्रतिनिधि नासिर अबूशरीफ़ ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बच्चों के अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र, बिजली की आपूर्ति करने वाले जेनरेटरों और घरों और बेसहारा लोगों पर हमला, खुला हुआ अपराध है। जेहादे इस्लामी के इस नेता ने कहा कि ग़ज़्ज़ा पर इस हमले की ज़िम्मेदारी, ज़ायोनी शासन पर है। उन्होंने कहा कि प्रतिरोध को इसका जवाब देने का अधिकार है और जवाब ज़रूर दिया जाएगा।
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए