सऊदी अरब का दक्षिणी शहर जीज़ान धमाके से थर्राया
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i95728
सऊदी अरब के दक्षिणी शहर जीज़ान में एक धमाका हुआ।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०२, २०२१ १०:४३ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब का दक्षिणी शहर जीज़ान धमाके से थर्राया

सऊदी अरब के दक्षिणी शहर जीज़ान में एक धमाका हुआ।

कुछ सूत्रों ने सोमवार को रिपोर्ट में बताया कि सऊदी अरब के दक्षिणी भाग में स्थित जीज़ान शहर में धमाका हुआ। यमन और सऊदी अरब के स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह धमाका जीज़ान के इंडस्ट्रीयल क़स्बे में हुआ। सऊदी अरब के कुछ स्थानीय सूत्रों ने इस बारे में दावा किया कि देश के एयर डिफ़ेन्स सिस्टम ने जीज़ान के ऊपर एक बैलिस्टिक मीज़ाईल को हवा में मार गिराया। हालांकि सऊदी गठबंधन की ओर से रिपोर्ट मिलने तक इस ख़बर पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था।

यह ख़बर ऐसी हालत में सामने आयी है कि जब यमन के सशस्त्र बल के प्रवक्ता यहया सरी ने रविवार को बताया कि देश की सेना ने 15 ड्रोन और एक बैलिस्टिक मीज़ाइल से सऊदी अरब के काफ़ी भीतर कुछ लक्ष्यों को निशाना बनाया है।

यमनी सेना के प्रवक्ता ने बल दिया कि ये हमले, यमन के ख़िलाफ़ सऊदी गठबंधन के जारी हमलों के जवाब में किए गए। उन्होंने कहा कि जब तक जमनी जनता के ख़िलाफ़ हमले जारे रहेंगे, सऊदी अरब में सैन्य लक्ष्यों पर हमले जारी रहेंगे। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए