बग़दाद में आत्मघाती विस्फोट, हमलावर ढेर
संचार माधय्मों ने इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक भीषण विस्फोट की सूचना दी है।
फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार इराक़ी सूत्रों ने मंगलवार को बताया है कि पूर्वी बग़दाद के अलमुश्तमल क्षेत्र में एक आत्मघाती विस्फोट हुआ। विस्फोट करने वाला आत्मघाती, एक मोटर साइकिल पर सवार था। इस विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
इस बारे में एक इराक़ी सूत्र का कहना है कि सुरक्षाबलों ने शक होने के बाद एक मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया। सुरक्षाबलों ने जैसे ही उसका पीछा शुरू किया उसने उसी समय विस्फोटक पदार्थ से धमाका कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप वह स्वंय इस विस्फोट में मारा गया। इससे पहले 7 मार्च को भी इराक़ी सूत्रों ने बग़दाद में दो विस्फोटों की सूचना दी थी।
दाइश के आतंकवादियों ने इराक़ में फिर से विध्वंसकारी कार्यवाहियां आरंभ कर दी हैं। उनके दमन के लिए इराक़ी सुरक्षा बलों ने इस देश के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान आरंभ किये हैं। MM