ख़ून तो ख़ून है टपकेगा तो जम जाएगा, मेहनत रंग लाई, जॉर्ज फ़्लॉइड के हत्यारे को लंबी सज़ा
(last modified Fri, 25 Jun 2021 13:21:43 GMT )
Jun २५, २०२१ १८:५१ Asia/Kolkata
  • ख़ून तो ख़ून है टपकेगा तो जम जाएगा, मेहनत रंग लाई, जॉर्ज फ़्लॉइड के हत्यारे को लंबी सज़ा

अश्वेत अमरीकी जॉर्ज फ़्लॉइड के हत्यारे डेरेक शोविन को आज जेल भेजा जा रहा है जहाँ से उसकी 12 साल जेल की सज़ा शुरू होगी।

ग़ौरतलब है कि 25 मई 2020 को अमरीकी राज्य मिनेसोटा के मिनिया पोलिस शहर के निवासी जॉर्ज फ़्लॉइड की श्वेत अमरीकी पुलिस अफ़सर डेरेक शोविन ने बड़ी बर्बरता से हत्या की थी। डेरेक शोविन ने जॉर्ज फ़्लॉइड की, गर्दन को घुटने से दबा कर हत्या की थी।

शोविन ने फ़्लॉइड की गर्दन अपने घुटने से इतनी देर दबाए रखी थी कि फ़्लॉइड की मौत हो गयी। अप्रैल 2021 में अमरीकी अदालत में जजों की खंडपीठ ने डेरेक शोविन को सभी इल्ज़ाम में अपराधी पाया।

जॉर्ज फ़्लॉइड की हत्या इतनी बर्बर तरीक़े से की गयी थी कि न सिर्फ़ पूरे अमरीका, बल्कि, दुनिया के दूसरे देशों में नल्सभेद और पुसिल की हिंसा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स