फ़ुटबाॅल मैच के बाद नस्लभेद का नंगा नाच, अश्वेत खिलाड़ियों की ग़लती की सज़ा पूरे इग्लैंड के कालों ने भुगती, वीडियो में देखे सभ्य लोगों का आतंक...वीडियो
इटली और इंग्लैंड के बीच यूरो-2020 का फ़ाइनल मुक़ाबला जहां रोमांचक रहा वहीं इस देश के श्यामवर्ण लोगों के लिए मुसीबत बन गया।
लंदन के वेम्बली स्टेडियम में खेले गए फ़ाइनल मैच में इटली ने मेज़बान इंग्लैंड को रोमांचक मुक़ाबले में पेनल्टी शूटआउट के ज़रिए मात देकर यूरो 2020 का ख़िताब अपने नाम किया।
इंग्लैंड के दर्शकों और समर्थकों ने फ़ाइनल मुक़ाबले में अपनी टीम के हारने के बाद राष्ट्रीय टीम के तीन अश्वेत खिलाड़ियों नस्लभेदी टिप्पणियां कीं और उनका अपमान किया। ब्रिटिश फ़ुटबाल संघ ने नागरिकों के इस अभद्र बर्ताव की कड़े शब्दों में निंदा की। निर्धारित समय और अतिरिक्त समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर रहीं और मैच का फ़ैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ।
पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड ने तीन बार स्कोर करने का मौक़ा गंवाया और इटली ने बॉल को तीन बार गोल के अंदर पहुंचाया, इस तरह से इटली यह मैच 2 के मुक़ाबले 3 गोल से जीत गया।इंग्लैंड के तीन अश्वेत खिलाड़ी सान्चू, रैश्फ़ोर्ड और साका पेनाल्टी शूआआउट को गोल में बदलने में नाकाम रहे। इंग्लैंड के समर्थक यह देखकर ग़ुस्से में आपे से बाहर हो गये और मैच के बाद उन्होंने इन तीन खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त खिंचाई की और उनपर नस्लभेदी टिप्पणियां कीं और तीनों खिलाड़ियों के लिए बंदर की इमोजी का इस्तेमाल किया।
ब्रिटिश फ़ुटबाल संघ ने नागरिकों के इस अभद्र बर्ताव की कड़े शब्दों में निंदा की। इससे पहले 1968 में पहली बार चैंपियन बनने वाले इटली का यह दूसरा यूरोपियन ख़िताब है। 2000 और 2012 के यूरो कप फ़ाइनल में मिली हार के बाद आख़िरकार इटली ने ख़िताब जीतने का सपना पूरा कर ही लिया। इटली ने 2018 विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई न कर पाने के अपमान और दाग़ भी धो दिया है।
एक बार फिर पेनल्टी शूट आउट में इंग्लैंड और कोच गैरेथ साउथगेट का चैंपियन बनने का सपना टूट गया। 1996 यूरो कप में जर्मनी के ख़िलाफ़ सेमीफाइनल में पेनल्टी से चूकने वाले साउथगेट इस बार अपनी टीम को फ़ाइनल तक तो ले गए, लेकिन फिर पेनल्टी शूट आउट उन पर भारी पड़ गया। इसके साथ ही 1966 के बाद पहली बार ख़िताब जीतने का इंग्लैंड का सपना टूट गया। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए