अफ़ग़ानिस्तान में बड़े खेल की तैयारी में अमेरिका, अशरफ़ ग़नी के सामने दो रास्ते, क्या अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर चले जाएंगे अफ़ग़ान राष्ट्रपति
(last modified Sat, 14 Aug 2021 03:08:22 GMT )
Aug १४, २०२१ ०८:३८ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान में बड़े खेल की तैयारी में अमेरिका, अशरफ़ ग़नी के सामने दो रास्ते, क्या अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर चले जाएंगे अफ़ग़ान राष्ट्रपति

अफ़ग़ानिस्तान युद्ध में तालेबान के इस देश की राजधानी काबुल की ओर बढ़ते क़दम से जहां इस समय पूरी दुनिया चिंता में है वहीं अमेरिका ख़ामोशी के साथ अफ़ग़ानिस्तान में तख़्तापलट करने की योजना बना रहा है।

आरियाना न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के अधिकारियों के क़रीबी अफ़गान सूत्रों ने सूचना दी है कि अमेरिका अफ़ग़ान राष्ट्रपति भवन पर हमला करके ख़ामोशी के साथ तख़्तापलट करने की तैयारी कर रहा है। योजना के अनुसार, अमेरिकी सेना अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी, उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह और कई अन्य अफ़ग़ान अधिकारियों को राष्ट्रपति भवन से निकालकर अमेरिकी दूतावास में स्थानांतरित करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार अमेरिका इन अफ़ग़ान अधिकारियों पर यह दबाव बनाएगा कि वह देश चलाने में अपनी अक्षमता को स्वीकार करते हुए सत्ता से स्वेच्छा से इस्तीफ़ा देने की घोषणा कर दें।

अमेरिकी योजना के मुताबिक, अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी और उनके सहयोगियों को पद से हटाने के बाद अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान के वरिष्ठ नेताओं पर केंद्रित तत्काल एक राजनीतिक दल का गठन करेगा और उनके नेतृत्व में एक परिषद बनाएगा और उन्हीं में से किसी एक व्यक्ति को अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता अस्थायी तौर पर सौंप देगा ताकि देश की व्यवस्था और संरचना के पतन को रोक सके। बताया जा रहा है कि इस योजना को लागू करने की तैयारी कर ली गई है। इस बीच अगर अशरफ़ ग़नी और उनके सहयोगियों ने अमेरिकी सेना के सामने आत्मसमर्पण करने से इंकार कर दिया, तो राष्ट्रपति भवन के विशेष सुरक्षा बलों के ख़िलाफ़ सैन्य कार्यवाही की भी संभावना है।

इन सबके बीच कुछ मीडिया सूत्रों ने शुक्रवार रात यह संभावना व्यक्त की है कि तालेबान के काबुल की ओर बढ़ते क़दम को देखते हुए अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति स्वयं काबुल छोड़कर किसी दूसरे देश जा सकते हैं। ग़ौरतलब है कि हाल के सप्ताहों में, सरकार नियंत्रित क्षेत्रों पर तालेबान के हमलों में हुई वृद्धि के साथ अफ़ग़ानिस्तान में गृह युद्ध तेज़ हो गया है, जिससे यह देश और अधिक असुरक्षित हो गया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स