काबुल एयरपोर्ट पर अफ़रा-तफ़री, अमरीकी सैनिकों की फ़ायरिंग में 7 की मौत+वीडियो
(last modified Tue, 17 Aug 2021 02:55:32 GMT )
Aug १७, २०२१ ०८:२५ Asia/Kolkata

अफ़ग़ानिस्तान के काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफ़रा-तफ़री के दौरान अमरीकी सैनिकों की फ़ायरिंग में कई लोगों के मारे जाने की ख़बर है।

काबुल पर तालिबान के क़ब्ज़े से डरे और सहमे हज़ारों अफ़ग़ानी और विदेशी नागरिक एयरपोर्ट पर खड़े विमानों में घुसने का प्रयास करते रहे।

चश्मदीद गवाहों का कहना है कि सोमवार को अमरीकी सैनिकों की हवाई फ़ायरिंग और भगदड़ जैसे माहौल में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है।  

काबुल के हामिद करज़ई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अभी भी अमरीकी सेना ने अपने क़ब्ज़े में ले रखा है और वाशिंगट अपने राजनयिकों और नागरिकों को अफ़ग़ानिस्तान से निकालने का प्रयास कर रहा है।

अमरीकी सैनिकों ने हज़ारों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड गोलियां चलाई हैं, जिससे एयरपोर्ट पर दहशत का माहौल है। एयरपोर्ट पर मौजूद भीड़ ने कई रुकावटों को तोड़ दिया, और लोग हवाई जहाज़ की ओर दौड़ रहे हे थे।

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एक बयान जारी करके कहा है कि सभी कमर्शियल उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, जबकि नागरिक उड्डयन अधिकारियों का कहना है कि काबुल हवाई क्षेत्र तालिबान को सौंप दिया गया है, ताकि उड़ानों को फिर से शुरू किया जा सके।

बयान में कहा गया है कि हामिद करज़ई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफ़रा-तफ़री और लूटपाट को रोकने के लिए सभी कमर्शियल उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, कृपया हवाई अड्डे का रुख़ न करें। msm

टैग्स