पाकिस्तान में अज़ादारों पर हमला, कई बुरी तरह से घायल
https://parstoday.ir/hi/news/world-i102874
पाकिस्तन के पंजाब प्रांत में शिया मुसलमानों पर अज़ादारी के दौरान किये गए हमले में कई अज़ादार घायल हुए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug १९, २०२१ १६:०२ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान में अज़ादारों पर हमला, कई बुरी तरह से घायल

पाकिस्तन के पंजाब प्रांत में शिया मुसलमानों पर अज़ादारी के दौरान किये गए हमले में कई अज़ादार घायल हुए हैं।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावल नगर में इमाम हुसैन का सोग मनाने वालों पर हथगोलों से हमला किया गया।  इस हमले से भीषण विस्फोट हुआ जिसके परिणाम स्वरूप कम से कम 25 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

स्थानीय सूत्रो का कहना है कि हमले की भीषणता को देखते हुए कुछ लोगों की शहादत की संभावना को अनदेखा नहीं किया जा सकता क्योंकि कई लोग बहुत ही बुरी तरह से घायल हैं।  हालांकि पाकिस्तान में मुहर्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं किंतु इतनी सुरक्षा के बावजूद कुछ शरारती तत्वों ने बहावल नगर में अज़ादारों पर हमला किया।

पाकिस्तान में आज दस मुहर्रम अर्थात आशूरा है और पूरे पाकिस्तान में बहुत ही श्रद्धा के साथ लोग आशूर मना रहे हैं।

यहां पर इस बात उल्लेख ज़रूरी है कि पाकिस्तान का पंजाब प्रांत सिपाहे सहाबा, लश्करे झंगवी, जमाअतुल अहरार सहित कई तकफीरी आतंकवादी गुटों के छिपने का स्थल है।  यह आतंकवादी गुट इससे पहले भी शिया मुसलमानों पर हमले करते आए हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए