जापान के विदेश मंत्री पहुंचे तेहरान, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी वार्ता
(last modified Sun, 22 Aug 2021 03:28:48 GMT )
Aug २२, २०२१ ०८:५८ Asia/Kolkata
  • जापान के विदेश मंत्री पहुंचे तेहरान, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी वार्ता

जापान के विदेश मंत्री मोतेगि तोशिमित्सु  (Motegi Toshimitsu) शनिवार देर रात इस्लामी गणतंत्र ईरान के अधिकारियों के साथ भेंटवार्ता करने तेहरान पहुंचे।

समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान में मौजूद जापान के दूतावास ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की घोषणा की कि जापानी विदेश मंत्री मोतेगि तोशिमित्सु शनिवार देर रात तेहरान पहुंच गए हैं। ईरान में मौजूद जापान के दूतावास के अनुसार, जापानी विदेश मंत्री अपनी तेहरान यात्रा के दौरान ईरानी अधिकारियों के साथ मुलाक़ात करेंगे जिसमें वे द्विपक्षीय संबंधों, पश्चिमी एशिया के मामलों और अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करें

जापानी विदेश मंत्री शनिवार देर रात तेहरान के इमाम ख़ुमैनी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीब ज़ादे ने इससे पहले यह घोषणा की थी कि जापानी विदेश मंत्री इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ के निमंत्रण पर 22 अगस्त रविवार से ईरान के दौरे पर आ रहे हैं। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया था कि पश्चिम और पूर्वी एशिया में दो महत्वपूर्ण शक्तियों के रूप में ईरान और जापान के संबंध हमेशा महत्वपूर्ण रहे हैं  और दोनों देशों के बीच 90 वर्षों से राजनयिक और समान हितों के आधार पर मैत्रीपूर्ण संबंध बिना किसी बाधा के चले आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में, दोनों देशों के बीच उच्चतम स्तर पर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। ख़तीब ज़ादे ने बताया कि जापानी विदेश मंत्री अपने ईरानी समकक्ष के अलावा कई वरिष्ठ ईरानी अधिकारियों के साथ भी भेंटवार्ता करेंगे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स