तालेबान के काल में मीडिया असुरक्षित
अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान विरोधी प्रदर्शनों की कवरेज करने वाले पत्रकारों की पिटाई के बाद इसपर कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
ईरान प्रेस के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के समाचारपत्र "इत्तेलाआत" के लिए काम करने वाले वाले पत्रकारों की तालेबान ने इसलिए पिटाई की क्योंकि वे महिलाओं द्वारा किये जा रहे तालेबान विरोधी प्रदर्शनों की कवरेज कर रहे थे।
तक़ी दरयाबी और नेमतुल्लाह नक़दी को रिपोर्टिंग के दौरान ही पकड़ लिया गया था। बाद में उनको गिरफ़तारी के दौरान यातनाएं दी गईं। सोशल मीडिया पर उनके फोटोज़ मौजूद हैं जिनमें उनके शरीर पर यातनाओं के निशान बहुत ही साफ दिखाई दे रहे हैं। इन चित्रों को देखकर लोगों में तालेबान के विरुद्ध ग़ुस्सा पाया जाता है।
सोशल मीडिया पर मौजूद यह फोटोज़ बताते हैं कि तालेबान के काल में वहां पर मीडिया की क्या स्थिति है। हालांकि कुछ दिन पहले तालेबान के प्रवक्ता की ओर से यह कहा गया था कि हम अफ़ग़ानिस्तान की जनता की सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध हैं। तालेबान का यह भी कहना था कि उनके ज़माने में मीडिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कोई आंच नहीं आएगी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए