उत्तरी कोरिया के बारे में बाइडेन की नीतियां ख़तरनाकः पोम्पियो
(last modified Sun, 19 Sep 2021 12:46:25 GMT )
Sep १९, २०२१ १८:१६ Asia/Kolkata
  • उत्तरी कोरिया के बारे में बाइडेन की नीतियां ख़तरनाकः पोम्पियो

अमरीका के पूर्व विदेशंत्री का कहना है कि उत्तरी कोरिया के बारे में जो बाइडेन की नीतियां बहुत ही ख़तरनाक है।

माइक पोम्पियो ने कहा कि जो बाइडेन की अमरीका की साख को ख़तरे में डाल दिया है।

एक आनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए पोम्पियो ने कहा कि उत्तरी कोरिया के बारे में बाइडेन प्रशासन ने जो नीति अपनाई है उसने अमरीका के घटकों के निकट हमारे भरोसे को कम किया है।

अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री ने कहा कि मुझको इस बात को लेकर चिंता है कि अमरीका, ओबामा काल की तरह कहीं सट्रैटेजिक धैर्य की नीति का शिकार न हो जाए।  उनका कहना था कि बाइडेन की यह नीति उत्तरी कोरिया को इस बात का अवसर देगी कि वह अमरीकी प्रतिबंधों को कमज़ोर करे।

माइक पोम्पियो ने उत्तरी कोरिया की ओर से हाल ही में किये गए मिसाइल परीक्षण की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस प्रकार का परीक्षण करके उत्तरी कोरिया के अधिकारी यह देख रहे हैं कि इसपर अमरीका की प्रतिक्रिया क्या होगी?

याद रहे कि उत्तरी कोरिया के संचार माध्यमों ने हाल ही में लिखा है कि पियुंगयांग के संबन्ध में अमरीका ने अन्यायपूर्ण नीति अपना रखी है।  उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि वह परमाणु वार्ता आरंभ करने के मार्ग में भी बाधा बने हुए हैं।  उल्लेखनीय है कि उत्तरी कोरिया पूरी दृढ़ता के साथ अपने हथियारों के कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है ताकि इससे अमरीका पर दबाव बनाया जा सके।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजि

टैग्स