तालेबान सरकार सभी अफ़ग़ान वर्गों का प्रतिनिधित्व नहीं करतीः रूस
(last modified Sun, 26 Sep 2021 12:30:33 GMT )
Sep २६, २०२१ १८:०० Asia/Kolkata
  • तालेबान सरकार सभी अफ़ग़ान वर्गों का प्रतिनिधित्व नहीं करतीः रूस

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने कहा कि इस समय तालेबान की ओर से घोषित अंतरिम सरकार अफ़ग़ान समाज के सभी समुदायों, जातीय, सांप्रदायिक और राजनैतिक वर्गों का प्रतिनिधित्व नहीं करती इसलिए हम लगातार संपर्क की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।

एपी की रिपोर्ट के अनुसार लावरोफ़ ने कहा कि रूस, चीन, पाकिस्तान और अमरीका मिलकर काम कर रहे हैं कि ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि अफ़ग़ानिस्तान के नए तालेबान शासक विशेष रूप से जनता का वास्तविक प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार बनाने और चरमपंथ को रोकने के लिए अपने वादों पर अमल करें।

रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि सबसे अहम बात यह सुनिश्चित किया जाना है कि जिन वादों का तालेबान ने एलान किया है उनको पूरा किया जाए और हमारी यह पहली प्राथमिकता है।

संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में अपने भाषण के बाद एक प्रेस कान्फ़्रेन्स में रूसी विदेश मंत्री ने अलग अलग विषयों पर बात की और अफ़ग़ानिस्तान से जल्दबाज़ी में सेना बाहर निकालने पर अमरीकी राष्ट्रपति की आलोचना की।

रूसी विदेश मंत्री का कहना था कि अमरीका और नैटो ने नतीजों पर सही से विचार किए बना ही सेना को बाहर निकाल लिया, अफ़ग़ानिस्तान में बहुत सारे हथियार रह गए, यह महत्वपूर्ण है कि हथियारों को विनाश के लिए इस्तेमाल न किया जाए।

रूसी विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि इस समय तालेबान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने पर विचार नहीं किया जा रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए