अमरीका और पाकिस्तान के बीच संबंधों में खाई बढ़ी, अधिकारी ने किया स्वीकार, बहाली के लिए वार्ता जारी
(last modified Sat, 30 Oct 2021 13:52:54 GMT )
Oct ३०, २०२१ १९:२२ Asia/Kolkata
  • अमरीका और पाकिस्तान के बीच संबंधों में खाई बढ़ी, अधिकारी ने किया स्वीकार, बहाली के लिए वार्ता जारी

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुईद यूसूफ़ का कहना है कि अमरीका और पाकिस्तान परस्पर संबंधों पर छाए हुए अविश्वास को दूर करने के लिए सकारात्मक वार्ता कर रहे हैं।

दो दिन पहले अमरीकी अंडर डिफ़ेंस सेक्रटरी फ़ार पालिसी कोलिन काहिल ने सीनेट पैनल को बताया था कि पाकिस्तान, अफ़ग़ान धरती को न केवल अपने बल्कि दूसरे देशों के ख़िलाफ़ भी आतंकवाद, विदेशी हमलों के लिए सुरक्षित ठिकाने के रूप में नहीं देखना चाहता।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने हमें अपनी हवाई सीमा तक पहुंच दे रखी है और हम यह पहुंच खुली रखने के लिए उनसे वार्ता कर रहे हैं।

वाइस आफ़ अमरीका रेडियो से बात करते हुए मुईद यूसुफ़ ने इस बात पर सहमति नहीं जताई कि अमरीका और पाकिस्तान टकराव के रास्ते पर हैं और यहां से उनके संबंध और भी ख़राब हो सकते हैं।

अमरीका की उप विदेशमंत्री वेन्डी शरमन के हालिया पाकिस्तान दौरे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ अविश्वास है जिस पर दोनों पक्षों को नियंत्रण पाना है और हम ऐसा करने का प्रयास कर रहे हैं, यही कारण है कि वेन्डी शरमन पाकिस्तान आई थीं।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बताया कि दोनों देश संबंधित अंदाज़ से आगे बढ़ रहे हैं और कोई बड़ा संकट नहीं है।

उन्होंने कुछ पूर्व अमरीकियों के इस दावे का भी खंडन कर दिया कि काबुल में तालेबान की जीत ने एक बार फिर पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना था कि ईश्वर की कृपा से पाकिस्तान के परमाणु हथियार हमेशा से सुरक्षित रहे हैं और हमेशा रहेंगे जबकि कोई इस पर नींद उड़ाना चाहता है तो यह उसकी मर्ज़ी है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स