अशरफ़ ग़नी ने मरते दम तक तालिबान का मुक़ाबला करने का दावा किया था लेकिन भाग खड़े हुएः ब्लिंकन
(last modified Mon, 01 Nov 2021 19:12:26 GMT )
Nov ०२, २०२१ ००:४२ Asia/Kolkata
  • अशरफ़ ग़नी ने मरते दम तक तालिबान का मुक़ाबला करने का दावा किया था लेकिन भाग खड़े हुएः ब्लिंकन

अमरीकी विदेशमंत्री एंटोनी ब्लिंकन कहते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने दावा तो यह किया था कि वे मरते दम तक तालेबान का मुक़ाबला करते रहेंगे लेकिन वे भाग खड़े हुए।

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार ब्लिंकन ने कहा कि अशरफ़ ग़नी के साथ वार्ता में यह तै हुआ था कि तालेबान के नेतृत्व में वे एक व्यापक सरकार को उनके हवाले करेंगे।

अमरीकी विदेशमंत्री ने कहा कि अशरफ ग़नी ने वादा किया था कि वे एसा ही करेंगे और अगर तालेबान ने साथ नहीं दिया तो वे मरते दम तक संघर्ष करते रहेंगे।

ब्लिंकन के अनुसार 14 अगस्त को अशरफ़ ग़नी ने यह वादा किया था और 15 अगस्त को वे अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर भाग गए।  अशरफ़ ग़नी के भाग जाने के बाद तालेबान ने 15 अगस्त को काबुल पर नियंत्रण कर लिया था।

अभी तक विश्व के किसी भी देश ने तालेबान को मान्यता नहीं दी है।  कई देशों ने कहा है कि तालेबान को मान्यता देने में वे जल्दबाज़ी से काम नहीं लेंगे।  बहुत से टीकाकार और अफ़ग़ानिस्तान के रहने वाले यह मानते हैं कि वर्तमान समय में अफ़ग़ानिस्तान की जो स्थिति है उसका ज़िम्मेदार अमरीका है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स