काबुल, अस्पताल पर बड़ा आतंकी हमला, 19 हताहत, 50 घायल...वीडियो
https://parstoday.ir/hi/news/world-i105468-काबुल_अस्पताल_पर_बड़ा_आतंकी_हमला_19_हताहत_50_घायल...वीडियो
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के अस्पताल में हमले से 19 लोग हताहत और 50 लोग घायल हो गये।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Nov ०२, २०२१ १९:१० Asia/Kolkata

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के अस्पताल में हमले से 19 लोग हताहत और 50 लोग घायल हो गये।

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार तालेबान की ओर से दो धमाकों की पुष्टि की गयी जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने फ़ायरिंग की भी सूचना दी है।

अफ़ग़ान स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया है कि काबुल के अस्पतालों में 19 लाशों और लगभग 50 घायलों को लाया गया है।

इससे पहले गृहमंत्रालय के प्रवक्ता क़ारी सईद ख़ूस्ती का कहना था कि धमाके 400 बेड वाले सरदार मुहम्मद दाऊद ख़ान अस्पताल में हुए। उन्होंने सामाजिक संपर्क की वेबसाइट पर ट्वीट में कहा कि सुरक्षा बलों को क्षेत्र में तैनात कर दिया है जबकि जानी नुक़सान से संबंधित कोई सूचना नहीं है।

स्थानीय लोगों की ओर से शेयर की जाने वाली तस्वीरों में केन्द्रीय काबुल के कूटनयिक ज़ोन के निकट मंत्री अकबर ख़ान क्षेत्र से धुंआ उठते हुए देखा गया।

अस्पताल के डाक्टर्ज़ ने बताया कि मैं अस्पताल के अंदर हूं, मैंने पहले चेक प्वाइंट से ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनी जिसके बाद हमें सुरक्षित कमरों में जाने को कहा गया, मैंने फ़ायरिंग की आवाज़ भी सुनी।

आरंभिक रूप से से किसी ने अभी तक हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की लेकिन सरकारी बख़्तार न्यूज़ एजेन्सी ने प्रत्यक्षदर्शियों का हवाला देते हुए कहा कि आतंकवादी गुट दाइश के कई लड़ाके अस्पताल में दाख़िल हुए और उकी सुरक्षा बलों के साथ झड़पें हुईं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए